मंगलवार, 10 मार्च 2015

"विज्ञान से परे"

न्यूटन ने बताया
हर वस्तु
अग्रसर है पृथ्वी की ओर
पानी की बूँदें
टप टप
कर टपकती हैं
गुरुत्वाकर्षण की वजह से..,
फिर क्यों
झूलता रहता है
हर कोई
बिना पंखों के
प्यार के खुले आसमां में...??

क्या "प्यार" अपवाद् है
न्यूटन
के नियम का..??
या है
बिना वज़ूद के
द्रव्यमान रहित..??

चलो....सोच कर ज़वाब दे
देना
तुम्हारा
निरुत्तर होना ठीक नहीं है।

.......पंकज शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें