@@@ ग़ज़ल @@@
हर ज़िल्लत को सहकर हम
काट रहे हैं हर मौसम।
सौदागर थे खुशियों के
लेकिन हैं गठरी में ग़म।
यूँ आंखों में क़तरे हैं
ज्यों फूलों पर हो शबनम।
जख़्म गए जब सूख मेरे
तब लाये हो तुम मरहम..?
दर्द बना हमदर्द मेरा
जब तब आँखें होती नम।
कश्ती डूबी है मेरी
जब दरिया में पानी कम।
ज़ीस्त पहेली है शायद
कैसे हो हल ये सरगम।
हर ज़िल्लत को सहकर हम
काट रहे हैं हर मौसम।
सौदागर थे खुशियों के
लेकिन हैं गठरी में ग़म।
यूँ आंखों में क़तरे हैं
ज्यों फूलों पर हो शबनम।
जख़्म गए जब सूख मेरे
तब लाये हो तुम मरहम..?
दर्द बना हमदर्द मेरा
जब तब आँखें होती नम।
कश्ती डूबी है मेरी
जब दरिया में पानी कम।
ज़ीस्त पहेली है शायद
कैसे हो हल ये सरगम।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें